(इंदौर)महापौर ने विभिन्न वार्डों का किया दौरा

  • 07-Dec-23 12:00 AM

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर बीते 6 सालों से लगातार देश के सबसे स्वच्छ शहरों में पहले पायदान पर चुना जा रहा है. ऐसे में इंदौर के महापौर इंदौर 7 दिसंबर (आरएनएस)। पुष्यमित्र भार्गव ने एक बार फिर से स्वच्छता व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभल लिया है. उन्होंने अफसरों से कह कर गंदगी करने वालों पर स्पॉट फाइन करवाया है. सुबह से महापौर ने विभिन्न वार्ड का दौरा शुरू किया, वहीं उन्होंने सफाई मित्रों के कार्यों की सराहना की है.इंदौर स्वच्छता में नम्बर एक पायदान पर यूं ही लगातार 6 बार से नहीं जमा है, बल्कि इसके लिए नित नए जतन और प्रयास किए जा रहे हैं. इंदौर महापौर पुष्यममित्र भार्गव आज सुबह सड़क पर निकले और पैदल ही भ्रमण किया. इस दौरान एक शख्स को उन्होनें सड़क पर गुटखे की पीक मारते हुए देखते लिया. महापौर ने ऐसा करने वाले शख्स को अपने पास बुलाया और ढ्ढरूष्ट अधिकारियों ने कहा कि यहां वहां थूकने वाले लोगों के चालान सख्ती से काटे जाएं. उन्होनें सड़क पर थूकने वाले शख्स का चालान भी कटवाया. महापौर ने इस मौके पर कहा कि भले ही तुम्हारे चालान के पैसे मैं भर दूंगा लेकिन तुम्हारा चालान तो कटेगा ही कटेगा..विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर फिर से मोर्चा संभाल लिया है और नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुबह से ही विभिन्न वार्डों का दौरा करने के लिए निकल पड़े. उन्होंने जोन दो के पांच वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और गंदगी करने वालों पर स्पॉट फाइन भी किया.महापौर ने वार्ड 69 में शीतला माता बाजार में गंदगी करने वाले लोगों पर स्पॉट फाइन लगाया. हालांकि इस फाइन के पैसे खुद महापौर ने ही भरे और समझाइश दी. सांठा बाजार स्थित शीतल वस्त्रालय द्वारा की गई गंदगी को देखकर दुकान मालिक को फोन लगाकर समझाइश दी और आगे से गलती करने पर स्पॉट फाइन करने की भी बात कही गई. महापौर ने इस दौरान सफाई मित्रों के कार्यों की भी सराहना की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment