(इंदौर)मिस्टर इंदौर पर देर रात हमला: किराएदार युवती की शराब पार्टी को मना करने पर हुआ विवाद, युवक ने थाने में मारा चाकू

  • 26-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर शहर कितना सुरक्षित है इसकी सच्चाई सामने आ गई है। इंदौर में एक मकान मालिक पर उसके यहां रहने वाले किराएदार के दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया। देर रात वे अपने किराए के मकान में चल रही नशा पार्टी रोकने गए थे। लेकिन इस दौरान युवती के दोस्तों ने उनके साथ जमकर विवाद करना शुरू कर दिया। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आरोपियों को थाने ले जाया गया। प्रार्थी के मुताबिक थाने में एक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पीडि़त अर्जुन पालीवाल पेशे से एक्टर और मॉडल हैं और मिस्टर इंदौर के टाइटल से उन्हें नवाजा जा चुका है। पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। -किराए के मकान में युवकों के साथ शराब पार्टी कर रही थी युवती दरअसल, अर्जुन पालीवाल ने बंगाली चौराहा स्थित नारायण कोठी में एक युवती को किराए में कमरा दिया था। देर रात 3:00 बजे उसके कमरे में शराब पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में उसके कुछ युवक और युवती मित्र भी आए हुए थे। देर रात तक शोर गुल से परेशान होकर आस पास के लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। पड़ोसियों ने बताया कि कुछ युवक-युवती शराब पीकर बोतल फेक रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही वे फ़ौरन अपने भाई के साथ पहुंचे। शराब पार्टी रोकने के दौरान युवकों ने उनके साथ विवाद करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अर्जुन पालीवाल ने उन्हें एक कमरे में बंद कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। -थाने में युवक ने मारा चाकू पीडि़त अर्जुन पालीवाल ने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई थी जहां आरोपियों ने पुलिस के सामने उसे धमकी दी। वहीं पीछे से एक युवक ने आकर उनके जांघ में चाकू मार दिया। वहीँ पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि सूचना के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। ऐसे में कोई घटना घट जाती तो कौन इसका जिम्मेदार होता? -आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पालीवाल पुलिस ने बताया कि थाने के अंदर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई है। धारा 307 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस वक्त आचार संहिता लगा हुआ है। इंदौर तमाम स्थानों पर पुलिस चेकिंग के नाम पर सख्त कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। लेकिन इस तरह के मामले ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment