(इंदौर)मैं इधर का विधायक बन गया हूंÓ: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बिक रही, ये सब नहीं चलेगा, नशे का कारोबार करने वालों को खुली हवा में सांस नहीं लेने दूंगा
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने खुद को विधायक बताया है। प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव हुआ नहीं है और उन्होंने घोषणा की है कि वे विधायक बन गए है। इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बिक रही है। अब ये सब नहीं चलेगा मैंने प्रशासन से बोल दिया है।कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे खुद को विधायक बताते हुए नजर आ रहे है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आजकल ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बहुत बिक रही है। मैंने प्रशासन से बोल दिया हूं, अब नहीं चलेगा। मैं इधर का विधायक बन गया हूं। अब ठीक कर दूंगा। जो भी ब्राउन शुगर, नशे का कारोबार करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसलिए मैंने प्रशासन को अभी से बोल दिया गया कि आप तैयारी करो।विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जो नशा बेचकर हमारे बच्चों का जीवन बर्बाद करने का काम कर रहे है, उनको खुली हवा में सांस नहीं लेने दूंगा। हमें हमारे जवानों को आगे बढ़ाना है। नौजवान जब आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है, नौजवान आगे बढ़ता है तो उसका परिवार आगे बढ़ता है, समाज आगे बढ़ता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...