(इंदौर)वर्षो बाद मानव मूल्य को समझने वाला कलेक्टर मिला

  • 02-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदौर स्वच्छता ही सेवा-2023 अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिये जाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर आज पूरे देश में स्वच्छता के लिये श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। इंदौर जिले में भी इस अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया। संभाग आयुक्त श्री मालसिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने आज पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत ई वेस्ट का संग्रहण किया। शहर में लोगों के घरों, ऑफिसों और व्यावसायिक संस्थानों आदि से अनुपयोगी, खराब ई वेस्ट का संग्रहण किया गया।कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता के लिये श्रमदान किया। कलेक्टर ने स्वयं नाली में उतरकर सफाई की। स्वच्छता अभियान में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता की। स्वच्छता अभियान के तहत आज जिले के विभिन्न कार्यालयों में भी स्वच्छता के लिये श्रमदान अभियान चलाया गया। द्बद्यड्ड4ड्डह्म्ड्डद्भड्ड ह्ल द्बड्डह्यस्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में इंदौर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment