(इंदौर)व्यापारी के यहां एक सिरफिरे ने फेंका पेट्रोल बम, जांच में जुटी पुलिस

  • 01-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक व्यापारी के यहां एक सिरफिरे ने पेट्रोप बम फेंक दिया। इसका सीसीटीवी सामने आया है। बताया जाता है कि व्यापारी का पूर्व से कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा है। इसी के चलते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाले चंद्रशेखर नाम के व्यापारी का कपड़े का कामकाज है। यहां एक दिन पहले एक बदमाश रात में नकाब पहनकर पहुंचा ओर घर के सामने पेट्रोल बम फेंककर फरार हो गया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की है। बताया जाता है कि इलाके में रहने वाले रिंकू नाम के बदमाश से उनका विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले रिंकू की थाने में शिकायत भी की थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। अफसरों के मुताबिक आग से किसी तरह की जनहानि नही हुई है। मामले में जांच की जा रही है।,




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment