(इंदौर)सराफा चौपाटी पर बड़ा बवाल, व्यापारी बोले, खतरे के साए में बाजार

  • 21-Aug-25 12:00 AM

इंदौर 21 अगस्त (आरएनएस)। इंदौर के सराफा बाजार में रात को लगने वाली चौपाटी को लेकर व्यापारियों का गुस्सा उबाल पर है। सर्राफा एसोसिएशन ने साफ़ कहा है कि चौपाटी यहाँ रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्र में लग रही है, जहाँ गैस सिलेंडरों का उपयोग होता है। ऐसे में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। नगर निगम की एमआईसी बैठक में निर्णय लिया गया कि 100 साल पुरानी 80 दुकानों को अनुमति दी जाएगी, जबकि बाकी 200 से अधिक दुकानों को 1 सितंबर तक हटाने का नोटिस दिया गया है। लेकिन व्यापारी इस फैसले से सहमत नहीं हैं। सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सोनी ने कहा — 80 दुकानें भी नहीं लगनी चाहिए। हादसे की संभावना चाहे 200 दुकानों से हो या 80 से, खतरा बराबर है। हमारी मांग है कि सराफा चौपाटी को पूरी तरह हटाकर संजय सेतु, हरसिद्धि मंदिर, गांधी हाल रिवरसाइड या किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।व्यापारियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग की है कि चौपाटी को सराफा से बाहर शिफ्ट किया जाए, ताकि बाजार सुरक्षित रह सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment