(इंदौर)सांवेर में प्रचार करने आए शिवराज सिंह को खाली कुर्सिया मिली : तुलसी की बढ़ी मुश्किले,,, पार्टी की भी बढ़ी चिंता

  • 02-Nov-23 12:00 AM

इंदौर 2 नवंबर (आरएनएस)। इंदौर के सांवेर में सिंधिया सर्मथक मंत्री तुलसी सिलावट के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए हुए थे। जहां तुलसी द्वारा बनाई गई उनकी सभा का पांडाल लगभग खाली ही नजर आया। सूत्रों की माने तो भाजपा नेता भी यहां भीड़ न होने से परेशान दिखाई दिए।अब इन खाली कुर्सियों को देखकर लगता है कि तुलसी सिलावट की विदाई की तैयारी चल रही है। कुर्सी भी कहीं ना कहीं खतरे में पड़ चुकी है।क्योंकि कई मर्तबा देखा गया है की उन्होंने कार्यकर्ताओं की अपेक्षा की है और वही बोला भी है कि मैं ने कोई भी कार्य नहीं किया है ठीक है।तुलसी की विधान सभा से एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमे कहे रहे थे कि हां मेने कोई कार्य नही करा ।वायरल वीडियो देखा गया था की जन संपर्क के के दौरान जनता के सवालों से बचते हुए नजर आए जनता के सवाल यह थे कि आपने हमारे विधानसभा में कार्य क्या किया है पर इसका कोई जवाब नहीं दिया।अब अगर तुलसी की बात की जाए कि मंत्री बनने के बाद उन्होंने किन-किन जिम्मेदारियां की बखूबी निभाई है तो जनता के सवालों से और मीडिया के सवालों से दरकिनार करते ही नजर आए।सांवेर से दूसरी बार विधानसभा जीतने के बाद से जनता और मीडिया से नजर आए।इस प्रकार की दूरियां जनता से बनाए रखने के बाद से आज जनता में इसे दूरियां बना ली है कुर्सियां जो आपने वीडियो में देखा है वह यहां कभी खाली नजर नहीं आती थी पर इस बार कुर्सियां खाली नजर आई जब नेता दूर होते हैं तो कुर्सियां खाली हो जाती है।देखना है कि तुलसी रहे कि नही की रीना बाजी मार जाये ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment