(इंदौर) अपनी कुर्सी खुद लाए और मंच पर लगाई
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। राजनीति में आगे रहने की होड़ में एकाध नेता हर मंच पर नजर आ ही जाता है। निमाड़ में सीएम की एक सभा में प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री मंच पर चढ़े और उन्होंने अपनी कुर्सी नजर नहीं आई तो वे नीचे से खुद एक कुर्सी उठा लाए और पहली पंक्ति की शुरुआत में उसे लगाकर बैठ गए। इस दौरान सीएम के पास खड़े रहने को लेकर भी राजनीति होड़ नजर आई। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सांसद उनहें हटाते हुए दिखे जिसे समर्थकों ने पूर्व राज्यमंत्री को धक्का देना बता दिया। चर्चा गर्म है सांसद समर्थके भैंचक। क्योंकि संासद निमाड़ की एक सीट से टिकट के दावेदार भी हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...