(इंदौर) अयोध्या के वार्ड 82 में गौड़ के स्वागत में दीपोत्सव
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,29 अक्टूबर (आरएनएस)। लखन दादा की अयोध्या विधानसभा चार के वार्ड 82 में मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के जनसंपर्क में मानो दीपोत्सव जैसा दृश्य बन गया। सुदामा नगर, शान्तिनाथ पुरी, परिवहन नगर व श्रीराम नगर में भव्य स्वागत किया गया। पार्षद शानू शर्मा के वार्ड 82 में भाजपा प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने अपना जनसम्पर्क सुदामा नगर में प्रारम्भ किया। इस दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव व शानू शर्मा जीप में सवार थे। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्तियां मौजूद थी सुदामा नगर में रामरज बिछाकर व घर-घर से फूल बरसाकर मालिनी गौड़ का रहवासियों ने स्वागत किया। सुदामा नगर में ही मेयर पुष्यमित्र भार्गव का निज निवास भी है भार्गव के निवास पर भी गौड़ का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भार्गव के माता-पिता ने गौड़ को कमल के पुष्प से बनी माला व पगड़ी पहनाकर मुंह मीठा कराया। सुदामा नगर के बीच जब जनसम्पर्क पुरी पहुँचा तो वहां के रहवासियों ने घर-घर दीपक लगाकर गौड़ की अगवानी की व आतिशबाजी की। परिवहन नगर, श्रीराम नगर में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...