(इंदौर) अलग अलग विशेषता वाले अलग अलग संभागों में स्थायी मुद्दे पर फिर विचार चर्चा में

  • 05-Nov-23 12:00 AM

इंदौर,05 नवम्बर (आरएनएस)। जैसे-जैसे मतदान की तिथि (17 नवम्बर) नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बोल-चनों के वार-पलटवार और व्यक्तिवादी मुद्दों को मजबूत करने की राजनेताओं की सरगर्म कोशिशों के बीच आम जनता की जरूरतों के कुछ मुद्दे भी तैरने लगते हैं। प्रदेश के अलग-अलग विशेषता वाले जिलों-संभागों में कुछ वैसे स्थायी मुद्दे फिर से चर्चा में हैं, जो पिछले कई चुनावों से वादे और आश्वासनों की मार झेलते आ रहे हंै। जनता के बीच कुछ ऐसे मुद्दे भी तैर रहे हैं, जिन पर इस चुनाव में भी किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है, उनकी चर्चा तक से दूर है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment