(बड़ी खबर)(जशपुर) चार गौ तस्करों से 16 जीवित और 6 मृत मवेशी किया गया जब्त
- 23-Dec-24 11:10 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
इंदौर,05 नवम्बर (आरएनएस)। जैसे-जैसे मतदान की तिथि (17 नवम्बर) नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बोल-चनों के वार-पलटवार और व्यक्तिवादी मुद्दों को मजबूत करने की राजनेताओं की सरगर्म कोशिशों के बीच आम जनता की जरूरतों के कुछ मुद्दे भी तैरने लगते हैं। प्रदेश के अलग-अलग विशेषता वाले जिलों-संभागों में कुछ वैसे स्थायी मुद्दे फिर से चर्चा में हैं, जो पिछले कई चुनावों से वादे और आश्वासनों की मार झेलते आ रहे हंै। जनता के बीच कुछ ऐसे मुद्दे भी तैर रहे हैं, जिन पर इस चुनाव में भी किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है, उनकी चर्चा तक से दूर है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies