(इंदौर) इंदौर का 14 वर्षीय बालक बड़वाह के पास, चोरल नदी में डूबा, एक घंटेबाद निकाला शव
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। दोस्तों के साथ गणपति विसर्जन के लिए इंदौर से आया एक 14 वर्षीय बालक अंशराज पिता उमेश सेंगर जयंती माता मंदिर के समीप चोरल नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। बड़वाह थाना में मर्ग कायम किया गया है। शाम करीब 6.30 बजे नावघाट खेड़ी के गोताखोरों की सहायता से उसके शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पीएम के लिए उसे बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर गाए। मित्रों के अनुसार अपने साथ नहा रहे एक अन्य मित्र को बचाने के दौरान अंशराज निवासी संगमरमर गहरे पानी में चला गया। फिर बाहर नहीं आया गया। जानकारी के अनुसार संगम नगर में 51 नंबर क्षेत्र में कुछ लोगों ने गणपति की स्थापना की थी। जयंती माता मंदिर के पुजारी एवं व्यवस्थापक पंडित रामस्वरूप शर्मा के नहाने आए युवाओं एवं बच्चों को चोरल नदी की गहराई के बारे में आगाह करते हुए नहाने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। अंशराज के डूबने के बाद चिल्लाने की आवाज जब आई, तो पंडित शर्मा बाहर किनले और उन्हें पता चला कि कोई बालक डूब गया है। अंशराज कक्षा नौंवी का छात्र था। उसके पिता इंजीनियर है। परिवार में माता के अलावा दो बहन हैं। गोताखोर बाबूलाल मंगले ओर प्रदीप केवट ने बताया कि करीब 15 फीट गहराई से अंशराज का शव बाहार निकाला। उसके संगमनगर निवासी अंशराज पिता उमेश सेंगर (14) भी नहा रहा था। इसी दौरान अंशराज केक दोस्त धु्रव पंवार नहाते समय डूबने लगा। इसे देख अंशराज उसे बचाने गया। लेकिन दोस्त को बचाने के दौरान अंशराज गहरे पानी में चला गया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...