(इंदौर) इंदौर में बंद होना चाहिए नाइट कल्चर, खराब हो रही पवित्रता : शास्त्री

  • 30-Apr-24 12:00 AM

इंदौर,30 अप्रैल(आरएनएस)। मैं इंदौर में कई बार आ चुका हँू, लेकिन इन दिनेां नाइट कल्चर को लेकर थोड़ा अचंभित हूँ। यहां इसलिए कि जिस हिसाब से भारतीय संस्कृति में नाइट कल्चर ने इंट्री मारी है। उससे हमारे संस्कृति और सभ्यताओं पर काफभ् असर पड़ रहा है। वैसे मेरे मुताबिक पाश्चात्य संस्कृति को भारत में इतना स्वीकार नहीं करना चाहिए था, लेकिन जितना इंदौर ने स्वीकार करने का दुस्साहस किया है, यह तो बिल्कुल ही गलत है। इंदौर धार्मिक लोगों का शहर है। यह मां अहिल्या की नगरी है। ये विशव की उपासक रही हैं। नाइट कल्चर से हमारे इंदौर की पवित्रता खराब हो रही है। इसलिए इसे सरकार तुरंत बंद कर देना चाहिए। यह बात बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। वे सोमवार को होटल एसआर ग्रीन में पत्रकारों से रूबरू हुए थे। इस दौरान उनके भक्त भी बडी संख्या में मौजूद थे। शास्त्री ने कहा कि इन दिनेां प्रचार-प्रसार का सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है। इसलिए मैं कहना चाहता हूँ कि सोशल मीडिया ने हर इंसान को आगे बढ़ाया। सोशल मीडिया अच्छा है तो इसमें उतनी ही बुरी बातें हैं। वैसे इसे सब अपनी-अपनी उपयोगिता के आधार पर उपयोग करते हैं। इन दिनों हर तीसरी रील सनातन धर्म के धार्मिक ही नजर आती है। हां, हम हमारी बात करें या सनातन धर्म की या फिर बागेश्वर धाम और सत्य की प्रचार के अलावा हमारे जीवन की बात करें तो सोशल मीडिया का काफी अहम योगदान रहा है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment