(इंदौर) इंदौर में संघ ने संभाली चुनाव की कमान
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,29 अक्टूबर (आरएनएस)। विधासभा चुनाव को लेकर विभिन्न सर्वे रिपोर्ट में सामने आ रही कांग्रेस की बढ़त को देखते हुए भाजपा ने मात्र संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। संघ ने उन क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में झंडा मजबूत करना शुरु कर दिया है जहां पिछले चुनाव में अपने प्रत्याशी कमजोर साबित हुए थे। इसके साथ ही भाजपा और संघ ने केंद्र व रज्ञज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को मिले लाभ को भी भुनाया जाएगा। संघ ने इंदोर की नौ विधानसभाओं में अपने प्रभारी और सह प्रभारी उतार दिए हैं। इसी के साथ लोकसभा प्रभारी भी बनाया गया है। ये प्रभारी संगठन स्तर पर काम करेंगे। कमजोर क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही बागियों पर पैनी नजर रखेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-एक में जितेंद्र शर्मा, इंदौर-दो में विकास मेडतवाल, इंदौर-तीन में पवन तिवारी, इंदौर-चार में नरेंद्र सयानी, इंदौर-पाँच में गजेन्द्र मित्तल और राऊ में विनोद पिंघले को प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये प्रभारी भाजपा के पक्ष में वातावरण तैयार करेंगे। इसमें इंदौर-एक और इंदौर-पाँच में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी चिंता का विषय है। इसीलिए तय किया गया है कि संघ और भाजपा मिलकर हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाएंगे। मतदाताओं तक डोर टू डोर पहुंचकर भविष्य में देश किन समस्याओं का सामना करेगा कई मुद्दे रखकर उन्हें जागरुक भी किया जाएगा। संघ के वे प्रभारी और सह प्रभारी संघ की टीम के साथ काम करेंगे। जानकारों का कहना है कि संघ ने चुनावी कमान अपने हाथ में लेने का बड़ा कारण साल 2018 में भाजपा को मिली करारी हार है। संघ नहीं चाहता कि 2018 की गलती फिर नहीं दोहराई जाए। संघ के ये प्रभारी और सह प्रभारी राष्ट्र निर्माण के ध्येय के साथ विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेगा। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...