(इंदौर) इंदौर संभाग के 14 विधायकों को फिर से चुनाीव सफर में उतारेगी कांग्रेस

  • 08-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,08 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूचीछह-सात दिन बाद आएगी। शनिवार को िजनसीटों पर हसमति बनी उनमें इंदौर संभाग की इंदौर-एक,राऊ, देपालपुर, मनावर, कुक्षी, खरगोन, भीकनगांव, कसरावद, राजपुर, महेश्वर, पानसेमल, अलीराजपुर, थंादला, गंधवानी शामिल हैं। यहां से विधायकों को पार्टी टिकट देगी। धरमपुरी पर सहमति नहीं बन पाई है। यहां से विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ पूर्व सांसद राजेंद्र सिंह राजूखेड़ी भी दावेदार हैं। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि करीब 130-140 सीओं पर चर्चा हुई है। अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। फिर से बैठक होगी जिसमें प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment