(इंदौर) इंदौर सीट पर कांग्रेस को झटका, कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में ऑपरेशन लोटस सफल

  • 30-Apr-24 12:00 AM

इंदौर,30 अप्रैल(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव 2024 में खजुराहो, सूरत के बाद अब कांग्रेस को इंदोर लोकसभा सीट पर जोरदार झटका लगा। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने ऐन वक्त पर मैदान छोड़ दिया। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले अक्षय कांति बम ने सोमवार को पर्चा वापस ले लिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ अक्षय फॉर्म वापस लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नामांकन वापस लेने के बाद उन्होंने भाजपा भी ज्वाइन कर ली। बम की नाम वापसी होते ही भाजपा ने ऑपरेशन सूरत-दो पर काम शुरु कर दिया। प्लान था कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट की तरह बचे हुए उम्मीदवारों के नामांकन वापस कराकर इंदौर में निर्विरोध जीत हासिल की जाए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे तक माथापच्ची चलती रही लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 23 मेंसे नौ ही उम्मीदवारों ने नाम वापस किए। अब इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के शंकर ललवानी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांति बम का भाजपा में स्वागत है। सूत्रों के अनुसार मंत्री विजयवर्गीय ने हाईकमान को भरोसे में लेकर एक होटल में इसकी प्लानिंग की। अक्षय ने नाम वापस पर अनहोनी की आश्ंाका जताई। कहा-कांग्रेसी बवाल कर देंगै। इसके बाद प्लान में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को शामिल किया गया। अक्षय को फॉर्म वापस लेने भी मेंदोला के साथ भेजा, विजयवर्गीय खुद बाहर डटे रहे। फिलहाल, अक्षय कांति बम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment