(इंदौर) ओवैसी की पार्टी का प्रत्याशी गिरफ्तार, जिला बदर सीमा में लड़ रहा था चुनाव
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,01 नवम्बर (आरएनएस)। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी यासिर पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरेापित जिला बदर होने के बाद भी विधानसभा चुनाव लड़ रहा था। पुलिस ने उनके विरुद्ध जिला बदर उल्लंघन केस दर्ज किया है। यासिर पठान पर सात आपरधिक प्रकरण दर्ज हैं। खरगोन में रामनवमी पर हुए दंगे का प्रमुख आरोपित भी है। एडिशनल डीसीपी जोन-दो अमरेंद सिंह के मुताबिक खरगोन जिले के अंजुमन नगर निवासी 38 वर्षीय यासिर पठान पुत्र इब्राहिम उर्फ कल्लू को 13 मार्च को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था। खरगोन के तत्कालीन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने खरगोन, खंडवा, इंदौर, देवास, धार और बुरहानपुर जिले की सीमा में उसके बाद भी यासिर पठान सोमवार केा खजराना थाना क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों संचािलत करता पाया गया। पुलिस ने हिरासत में लेकर खरगोन पुलिस से संपर्क साधा तो बताया कि उसके विरुद्ध सात आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। टीआइ उमराव सिंह के मुताबिक थाने में जमानत देकर शहरी सीमा से बाहर करवा दिया है। यासिर पठान ने सोमवार को को इंदौर विधानसभा क्रमांक-एक से नामांकन पत्र दाखिल किया था। आरोपित भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के संजय शुक्ला के विरुद्ध चुनाव लड़ रहा था। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...