(इंदौर) कई मंत्रियों के साथ 50 से ज्यादा टिकट कट सकते हैं

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा मप्र के प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची आठ अक्टूबर तक घोषित कर सकती है। जानकारों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सूची गुजरात फार्मूले पर आधारित होगी। इस सूची में एक दर्जन मंत्री सहित 50 से अधिक विधायकों के टिकट कट सकते हैं। पार्टी एक के बाद एक चौंकाने वाले काम कररही है। भाजपा अब तक विधानसभा प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक चौथी सूची में प्रदेश सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री व 50 से अधिक विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मप्र विधानसभा चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है। हर हाल में भाजपा नेतृत्व मप्र में भाजपा की सरकार देखना चाहता है। टिकट वितरण के मामले में इस बार भाजपा ने निष्पक्षता दिखाई है। टिकट वितरण से पहले भाजपा ने कई सर्वे कराए हैं, वहींचार बाहरी राज्यों के विधायकों को फील्ड में पहुंचाकर वास्तविक स्थितियों को जाना है। बाहरी विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर ही स्थानीय क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के विधानसभा टिकट घोषित किए जा रहे हैं। इंदौर में इंदौर-तीन, इंदौर-चार और इंदौर-पांच के टिकटों को लेकर भी कयास हैं कि यहां पार्टी नए चेहरे मैदान में उतार सकती है। ऐसे ही संभावना महू को लेकर भी है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment