(इंदौर) कांग्रेस की सरकार आई तो नाइट कल्चर बंद होगा : शुक्ला

  • 26-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,26 अक्टूबर (आरएनएस)। नाइट कल्चर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के साथ ही सामाजिक संगठन भी अपनी नाराजगी जताते आए हैं अब यह राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। गत दिवस शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे विधायक शुक्ला ने कहा कि यदि कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो इंदौर से नाइट कल्चर खत्म कर देंगे। इतना ही नहीं ड्रग्स की कालाबाजारी भी बंद होगी। युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रखा जाएगा। संजय शुक्ला ने नामांकन जमा करने के बाद मीडिया से कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर इंदौर में नाइट कल्चर को खत्म कर दिया जाएगा। मेरे क्षेत्र इंदौर-एक में ड्रग्स नहीं बिकती। 18 साल के शिवराज शासनकाल में एक भी भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल की सरकार के दौरान कई भूमाफियाओं को जेल में डाल दिया था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment