(इंदौर) चाची की मौत् के बाद कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए बाल
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,17 अक्टूबर (आरएनएस)। कैंसर के कारण अपनी चाची को खो चुकी सुप्रिया दीक्षित ने अपने बाल डोनेट करने शुरु कर दिए। एहसास हुआ कि कैंसर से जूझते हुए बालों के लगातार गिरने के कारण पेशेंट निराश हो जाते हैं और कैंसर से लड़ते हुए उनके हौंसले कम हो जाते हैं। ऐसा इसलिए कि सुप्रिया ने अपने सबसे करीबी चाची की कैंसर से लड़ते हुए देखा। बीमारी के चलते उनके बाल पूरी तरह से झ़ गए थे। अन्नपूर्णा रोड निवासी सुप्रिया कहती हैं मैंने कैंसर पेशेंट के लिए सिर मुंडवाने का फैसला किया है और अपने 15 इंच लंबे बाल हेयर फॉर होप को डोनेट कर दिए। हेयर फॉर होप कुछ लोगों की एक पहल है जो कीमोथेरोपी पेशेंट और गरीब कैंसर रोगियों की मदद करती है। 37 साल की थिएटर आर्टिस्ट सुप्रिया वैसे तो कई सालों से थिएटर कर रही हैं, लेकिन अपने इस लुक के कारणउन्हें फिलम अभिनेतत्री राधिक आप्टे के साथ काम करने का मौका मिल गया। इस लुक के बारे में वे कहती हैं कि मैं कश्मश में थी कि बॉयकाट करूं या फिर सिर मुंडवा लूं, सालों से मेरा चाची का चेहरा मेरी आंखों के सामने घूमता रहा, क्योंकि मैं अपनी चाची की सबसी करीब थी। अक्सर जब मैं अकेली रहती थी तो उनकी बीमारी वाली वो दृश्य मेरे सामने घूमने लगते थे। इसके बाद मेंने सिर मुंडवाने का फैसला लिया। यह इसलिए कि अक्सर महिला मरीज को अपपने लिए एक विग चाहिए होती है, ताकि उसके परिवार वालों को उसकी बीमारीका पता न चले क्योंकि उन्हें डर होता है कि शायद सच जानकर वे उसे अकेला छोड़ देंगे। दुनिया मजाक ना बनाए।सुप्रिया ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। अचानक ही 400 फॉलोअर्स 1400 फॉलोअर्स के रूप में बदल गए। वे कहती हैं कि मैं अपने इस रूप में बेहद खुश हूँ। लोगों ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...