(इंदौर) छह महीने से फरार युवक को पकडऩे आई उज्जैन पुलिस के साथ हाथापाई

  • 11-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। गत दिवस उज्जैन पुलिस ने बाणगंगा थाने में एक मामला दर्ज करवाया है। मामले में उज्जैन पुलिस के साथ हुई हाथापाई का है, असल में उज्जैन पुलिस एक मामले में छह महीने से फरार चल रहे 304 बी के आरोपी को पकडऩे इंदौर आई थी। इसी वक्त पुलिस पर आरोपियों के परिजनों ने हाथापाई हो गई। जिसके बाद बाणगंगा थाने का बल बुलाना पड़ा। हाथापाई की रिपेार्ट भी दर्ज करवा दी गई है। दरअसल दो साल पहले का मामला अब सामने आया है, जिसमेंं उज्जैन पुलिस बागणंगा इलाके में रहने वाले मोहित राजपूत को पकडऩे इंदौर आई थी। पुलिस सुबह इंदौर पहुंची और घेराबंदी कर मोहित राजपूत को पकड़ा जिसके चलते परिजनों ने आक्रोशित होकर पुलिस से हुज्जतबाजी शुरु कर दी। इसमें नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोदिया की अंगुली में चोट आई, लेकिन इतनी हुज्जत करने के बाद भी पुलिस युवक मोहित को गिरफ्तार नहीं कर सकी। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment