(इंदौर) जन्म के दो दिन बाद ही रेप पीडि़ता की बच्ची की मौत
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,04 नवम्बर (आरएनएस)। कुछ समय पहले परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ भाजपा नेत्री के बेटे ने रेप किया था। छात्रा ने बेटी को जन्म दिया जिसकी दो दिन बाद मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि नंदानगर में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग युवती ने एक अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी कि एक भाजपा नेत्री के बेटे और उसके साथी ने उसके साथ रेप किया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर जेल भेज दिया था। फिलहाल एक की 14 दिन बाद जमानत हो गई, वहीं दूसरा युवक अभी जेल में है। इसी मामले में युवती के परिजनों द्वारा हाईकोर्ट में अपील की गई थी कि बच्चे को जन्म दिया जाए। इसके बाद हाईकोर्ट ने नॉर्मल डिलेवरी का आदेश दिया था। पीडि़ता को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया, दो दिन बाद वह बच्ची की मौत हो गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...