(इंदौर) जब प्रशिक्षण विमान से शपथ लेने पहुंचे विजयवर्गीय
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,03 नवम्बर (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से एक रोचक किस्सा जुड़ा है। उन्हें तत्कालीन बाूलाल गौर मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण करना था, लेकिन वह भोपाल में मौजूद नहीं थे। इसकी वजह यह थी कि इंदौर में 1996 के दो आपराधिक मामलों में जमानत के लिए विजयवर्गीय को अदालत में उपस्थित रहना था। जब अदालत से उनका वारंट रद्द हुआ तब उन्हें ट्रेनिंग प्लेन (प्रशिक्षण विमान) से भोपाल जाना पड़ा था। बताया जाता है कि तब इंदौर-भोपाल की सड़क फोरलेन नहीं थी। दो घंटे में विजयवर्गीय को भोपाल पहुंचना था। चार्टर्ड विमान का भी प्रबंध नहीं हो पाया। साहसी निर्णय लेने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने तब इंदौर फ्लाइंग ब्लाक के एक ट्रेनिंग विमान में बैठकर भोपाल के लिए उड़ान भरी थी। यह दो सीटर विमान था। विजयवर्गीय का समय पर पहुंचना संभव नहीं मानते हुए उनका नाम शपथ के लिए पुकारे जाने वाले नामों में से तब तक हटा दिया गया था। हालांकि जब मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारेाह चल रहा था, उसी समय विजयवर्गीय वहां पहुंच गए। ऐसे में उनका नाम पुन: सूची में जोड़ा गया। यह 2003 से 2014 तक रहे मप्र में मंत्री रहे। बाद में उन्हें भाजपा संगठन का दायित्व सौंपा गया। वर्तमान में वह राष्ट्रीय महासचिव के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...