(इंदौर) त्रिशला सहकारी संस्था जमीन धोखाधड़ी का मामला
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,31 अक्टूबर (आरएनएस)। त्रिशला गृह निर्माण सहकारी संस्था की 15 एकड़ जमीन मामले में भू-माफिया दीपक मद्दा के खिलापु खजराना थाना में प्रकरण दर्ज कराने और भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाना अफसरों को भारी पड़ गया है। राज्य लोकायुक्त पुलिस मुख्यालय को की गई शिकायत पर जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पद के दुरुपयोग को लेकर इंदौर के तत्कालीन एडीएम अभय बेडेकर (वर्तमान में आर्ठएएस व कलेक्टर अलीराजपुर) , तत्कालीन नायब तहसीलदार रितेश जोशी, खजराना थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश वर्मा, एएसआई एन एस बोरकर व सहकारिता उपायुक्त कार्यालय इंदौर में पदस्थ सहकारिता निरीक्षक प्रवेण जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक त्रिशला गृह निर्माण सहकारी संस्था के सदस्य ने शिकायत की थी कि सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा गलत नीयत से त्रिशला गृह निर्माण सहकारी संस्था इंदौर के विरुद्ध थाना खजराना में धोखाधड़ी का प्रकरण इस आधार पर दर्ज करवाया था कि उक्त संस्था को ग्राम खजाराना में 15 एकड़ आवासीय उपयोग की जमीन को न्याय विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा पूर्व में ही खरीदा जा चुका था। बिना किसी जांच के अपराध कायम करने पर, थाना खजराना के तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करना पया गया। संपूर्ण जांच के उपरंात लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(ग) के अंतर्गत तत्कालीन हसकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन, तत्कालीन अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, तत्कालीन नायब तहसीलदार रितेश जोशी, थाना खजराना के तत्कालनी थाना प्रभारी दिनेश वर्मा एवं एएसआई एनएस बोरकर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। गौरतलब है कि आरोपी बनाया गया सहकारिता उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ इंस्पेक्टर प्रवीण जैन पौने दो माह पहले गत छह सितम्बर को ही लोकायुक्त पुलिस इंदौर के हाथों 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आरेापी प्रवीण जैन ने विश्वास गृह निर्माण सहकारी संस्था के प्रशासक रहते भूखंड रजिस्ट्री के लिए रिश्वत मांगी थी। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...