(इंदौर) दस हजार रुपए में घर बैठे लग जाती है पूरे माह की हाजिरी

  • 07-Nov-23 12:00 AM

इंदौर,07 नवम्बर (आरएनएस)। स्वच्छता में पिछले छह सालों से लगातार नम्बर वन आने वाले इंदौर को इस मुकाम तक पहुंचाने में नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों का अहम योगदान है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ निगम कर्मचारी और अधिकारी मैदान में डटे रहे और अतिरिक्त समय तक ड्यूटी निभाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। पिछले छह माह से इस सजगता एवं सतर्कता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका कारण निगम में हाजिरी रजिस्टर लागू होना बताया जा रहा है। निगम आयुक्त से कर्मचारियों को काम से गैर हाजिर रहने, पैसे देकर अटेंडेंस लगवाने, निगम से काम छोड़ चुके कर्मचारी का वेतन निकलने जैसी शिकायतें बड़ी संख्या में मिली हैं। इन शिकायतों की जांच के लिए निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने स्थापना और लेखा शाखा के अपर आयुक्त को निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार रजिस्टर सिस्टम से घर बैठे उपस्थिति लगवाने के लिए आधे माह के पाँच हजार रुपए और पूरे माह के दस हजार रुपए देने होते हैं। हाजिरी का खेल सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग और निगम जोन कार्यालयों पर चल रहा है। जिसमें चलते फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की कमी हो गई है। जिनकी पटरी कार्यालय अधीक्षकों के साथ नहीं बैठ रही है वो इस व्यवस्था का लाभ नहीं ले पाते।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment