(इंदौर) देवास पुलिस ने राजश्री-कमला पसंद का ट्रक पकड़ा, सीजीएसटी को सौंपा

  • 05-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,05 अक्टूबर (आरएनएस)। अवैध सामग्री परिवहन की सूचना पर देवास की औद्योगिक थाना पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा। छानबीन में ट्रक में पान मसाला मिला लेकिन ई-वे बिल 27 सितम्बर को ही खत्म हो गया था। इसीलिए पुलिस ने मामला सीजीएसटी मुख्यालय इंदौर को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि इसमें 25 से 30 लाख का टैक्स मिलना है। औद्योगिक थाना देवास के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि चुनावी तैयारियों के तहत चोकसी तेज कर रखी है। इसी कड़ी में ट्रक क्रमांक यूपी 84 टी 9468 को रोका गया, जिसकी जांच की गई। जांच में पान मसाला मिला। तकरीबन 150 बोरी माल था। दस्तावेज मांगे गए लेकिन जो ई-वे बिल पेश किया गया उसकी वेलेडिटी 27 सितम्बर को ही खत्म हो गई थी। इसीलिए सीजीएसटी को ट्रक और केस सौंप दिया। सीजीएसटी के सूत्रों ने बताया कि माल होशंगाबाद से गुजरात जा रहा था। कंटेनर से कमला पसंद और राजश्री मिले हैं। इसकी थोक एजेंसी इंदौर की एक कंपनी के पास है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment