(इंदौर) दो तिहाई सीटें जीतकर प्रदेश में बनाएंगे सरकार : विजयवर्गीय
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,31 अक्टूबर (आरएनएस)। नामांकन जमा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में हम सभी नौ सीटें जीतेंगे ही, राज्य में भी एक तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे। लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर विश्वास है, क्योंकि भाजपा ने जब-जब जो कहा है, वह सब किया है। हमने कांग्रेस की तरह जनता को कभी धोखा नहीं दिया, हमने प्यार दिया है और जनता को परिवार की तरह समण है। इसलिए हम दो तिहाई सीट जीतकर सरकार बनायेंगे। केरल में बहुत बड़ी घटना हुई, वहां की राज्य सरकार ने यह अक्षग्य अपराध किया है। केंद्र सरकार ने इसे संज्ञान में लिया है। इस प्रकार हमास के आतंकवादी संगठन कमांडर के वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह कहे कि अब हम हिंदुत्व पर हमला करेंगे तो यह बहुत बड़ी बात है। वैसे हम कमजोर नहीं हैं, न ही डरने वाले हैं, अब हिंदू बहुत सक्षम हो गया है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...