(इंदौर) निर्वाचन आयोग डाल-डाल, पार्टियां पात-पात
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,08 अक्टूबर (आरएनएस)। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा भले ही 40 लाख रुपये तय कर दी लेकिन प्रमुख पार्टियों का शायद ही कोई प्रत्याशी इसका पालन करता होगा। कागजों पर भले ही खर्च की सीमा का पालन होता है लेकिन कागजों के इतर भी कई खर्च होते हैं जो निर्वाचन आयोग की नजरों से बच जाते हैं। पोस्टर, बैनर, बिल्ले, हार-फूल इत्यादि के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रति नग राशि तय कर रखी है लेकिन प्रत्याशी जितनी संख्या में इन्हें खरीदना बता रहे हैं वह सही है या उससे ज्यादा संख्या में खरीदी गई है इसकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी का फायदा उठाते हुए चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकाकें द्वारा बेतहताशा सामग्री बगैर बिल के खरीदी और प्रकाशित कराई जाती है। यह बात सही है कि खर्च सीमा तय करने के बाद खर्च नियंत्रित हुआ है लेकिन इसे लेकर अब भी और काम करने की आवश्यकता है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...