(इंदौर) नेत्रहीन विद्यार्थी ही नेत्रहीन मतदाताओं के लिए त्ैयार कर रहे हैं संकल्प और अपील पत्र
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,02 नवम्बर (आरएनएस)। इंदौर जिले में दिव्यांग मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश के नवाचार किया गया है। इसके तहत सभी तरह के दिव्यांगों को मतदान के प्रति जागरुक काने के लिये विशेष कार्यक्रम चलाने जा रहे हैं। दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये आने वाले दिव्यांगों को व्हीलचेयर, रेम्प सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार घर बैठे ही मतदान की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं को जागरुक करने के लिये विशेष कार्यक्रम हाथ में लिया गया है। इसके तहत नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं को बे्रललिपि में ही मतदान की अपील पत्र भेजा जायेगा। विशेष बात यह है कि ब्रेललिपि का यह अपील पत्र नेत्रहीन विद्यर्थियों द्वारा ही तैयार किया जा रहा है। यह अपील पत्र महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के विद्यार्थी तैयार कर रहे हैं। नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदान की शपथ और अपील किए जाने हेतु महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा पत्र तैयार किए जा रहे हैं। हेलन केलर शिक्षा अकादमी के बच्चे भी सहयोग दे रहे हैं। जिले में यह एक अनूठा नवाचार है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...