(इंदौर) पार्षद ने अस्पताल में कहा पैसा मेैं दूंगा, इलाज करो

  • 04-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। एक गरीब बच्ची का हाथ टूटने पर वार्ड-31 के पार्शद बालमुकुंद सोनी ने उसे यूनविर्सल हॉस्पिटल में भर्ती कराया और स्पताल प्रबंधन से कहा कि पैसे मैं दूंगा... आप ऑपरेशन पर ध्यान दें। पिछले महीने हुई भारी बारिश के दौरान सोनी ने रामनगर के चार परिवारों को अपने खर्च पर होटल में ठहराया था। जानकारी के अनुसारा कल्प कामधेनु नगर (शहीद पार्क के पीछे) में रहने वाली अंजली चौरसिया (14) वर्ष साइकल से स्कूल जाती है। गत दिवस जब वह स्कूल गई तो रोबोट चौराहे पर एककार ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसका हाथ फ्रे क्चर हो गया। कुछ लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से परिवार को सूचना दी। अस्पताल प्रबंधन ने बड़ा बिल बताकर कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन कराओ या एक दिन का पैसा जमा कराओ। अस्पताल प्रबंधन की दादागिरी की जानकारी पार्षद सोनी को मिली। उन्होंने तत्काल अपने कार्यकर्ताओं को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पर दबाव डाला। तीन हजाररुपए चुकाएऔर बच्ची की छुट्टी कराई। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment