(इंदौर) प्रदेश में 11 मई को नेशनल लोक अदालत
- 29-Apr-24 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,29 अप्रैल(आरएनएस)। प्रदेश के इंदौर सहित जबलपुर और ग्वालियर खंडपीठ में नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई को आयोजित की जा रही है। कम्पाउण्डेवल मामलों के निराकरण का प्रयास किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार पक्षकार है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की संतुष्टि के साथ लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत में मुख्य रूप से आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, धान वसूली संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावे से संबंधित मामले, श्रम एवं रोजगार विवादों से संबंधित मामले, बिजली, पानी और अन्य बिल भुगतान से संबंधित मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित मामले (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण मामले, वेतन-भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ के सेवा मामलों में संबंधित प्रकरणों के साथ राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के प्रयास भी किए जाएंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...