(इंदौर) प्रियंका, कमलनाथ और अरुण यादव के खिलाफ सुनवाई, भाजपा नेताओं ने लगाए थे आरोप

  • 19-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,19 अक्टूबर (आरएनएस)। शिवराज सरकार पर ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के खिलाफ दर्ज प्रकरण में गत दिवस जिला कोर्ट इंदौर में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने संयोगितागंज पुलिस से पूछा था कि एफआईआर दर्ज करने के बाद उसने क्या किया और जांच कहां तक पहुंची। गत दिवस पुलिस ने प्रतिेवदन पेश कर बताया कि इस मामले में तीनों कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कई शहरों में प्रकरण दर्ज हैं। इस प्रकरण को 60 दिन की समय सीमा में नहीं बांधा जा सकता। कोर्ट अब मामले में 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। प्रियंका गांधी ने 11 अस्त 2023 को इंटरनेट मीडिया एक्स पर दावा किया था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के एक संगठन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही कार्यों का भुगतान मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक की भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी और मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के अपने ही रिकार्ड को तोड़कर आगे निकल गई है। इस आरोप के बाद एडवोकेट निमेष पाठक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment