(इंदौर) भाजपा की पाँचवीं सूची में संतुलन की झलक
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,22 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा की गत विदस जारी हुई पाँचवीं सूची ने चौंकाया नहीं, अधिकांश सीटों पर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया गया है, अलबत्ता कुछ के टिकट जरूर काटे गए हैं और कुछ सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया गया है। भाजपा ने इससे पहले तीन सूचियां जारी की, जिसमें दूसरी सूची ने चौंकाया था। इसके बाद पाँचवीं सूची आने में जिस तरह से देरी हो रही थी, उससे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सूची जारी हुई तो तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया। ग्वालियर-चंबल से लेकर मध्य भारत, मालवा-निमाड़ व विंध्य-महाकौशल में कुछेक स्थानों पर हल्के विरेाध के स्वर भी उठे हैं, लेकिन पार्टी के रणनीतिकारों ने फौरी तौर पर मोर्चा भी संभाल लिया है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...