(इंदौर) महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अनोखी पहल — स्कूली बच्चों से संवाद के तहत छात्रा अनन्या वाधवानी ने महापौर के साथ बिताया एक प्रेरणादायक दिन
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
-महापौर ने दिखाई नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली, बच्चों को शहर, समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाने का उद्देश्यइंदौर 13 जुलाई (आरएनएस)। इंदौर नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल के तहत शहर की छात्रा अनन्या वाधवानी को महापौर के साथ पूरा दिन बिताने और नगर प्रशासन की कार्यशैली को समझने का अवसर मिला। यह पहल स्कूली बच्चों को समाज, शहर और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से जोडऩे की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह एक अलग स्कूल के छात्र-छात्राओं को महापौर के साथ जुडऩे का मौका मिलेगा, जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों दोनों को शामिल किया गया है। शुक्रवार को एमरॉल्ड स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा अनन्या वाधवानी को इस संवाद कार्यक्रम के तहत महापौर के साथ पूरे दिन की कार्यशैली देखने का अवसर मिला।अनन्या सुबह 9 बजे महापौर सचिवालय पहुंची और वहां की गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने देखा कि महापौर दिनभर कैसे आम जनता की समस्याएं सुनते हैं, उन्हें गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान के निर्देश भी देते हैं। कार्यक्रम के दौरान अनन्या ने दो दिव्यांग महिला खिलाडिय़ों की आर्थिक मदद की बाधित फाइल को तत्काल निपटते देखा, वहीं सीवरेज से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हुए भी देखा। अनन्या ने शहर के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भी संवाद किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं। अपने अनुभव साझा करते हुए अनन्या ने कहा, महापौर बहुत विनम्र हैं। वे हर व्यक्ति की बात ध्यान से सुनते हैं और कार्यों का फीडबैक भी लेते हैं। उनसे मिलकर समझ आया कि एक जनप्रतिनिधि को कैसा होना चाहिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह पहल भविष्य के नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में एक छोटा लेकिन मजबूत कदम है। बच्चों को बचपन से ही यह समझना जरूरी है कि एक शहर कैसे संचालित होता है और उसमें उनकी क्या भूमिका हो सकती है। इंदौर में इस पहल को अभूतपूर्व सराहना मिल रही है और उम्मीद है कि यह मॉडल देश के अन्य नगर निगमों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...