(इंदौर) महिला ने बिल्डर पर लगाया तांत्रिक क्रिया का आरोप

  • 04-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। जनसुनवाई में विजय नगर पुलिस की शिकायत पहुंची है। यहां एक महिला ने बताया कि बिल्डर ने उसके साथ उसकी बच्ची का भी शोषण किया। मामले में अफसरों ने कार्रवाई की बात कर महिला को एमआईजी थाने की महिला अफसर के पास भेजा है। जिसमें केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। विजय नगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक पीडि़ता ने गत दिवस जनसुनवाई में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि नवल किशोर गर्ग नामक बिल्डर द्वारा उसका शारीरिक शोषण किया गया। कुछ दिनों बाद उसकी नजर उसकी बेटी पर पड़ गई और फिर अन्य जिले से एक तांत्रिक बाबा को बुलाकर उसकी बेटी के साथ तांत्रिक क्रिया करने और उसके शारीरिक शोषण का प्रयास करने लगा। लेकिन जब पीडि़ता ने अपनी ही बेटी के साथ इस तरह की हरकत होते देखी तो पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी। पीडि़ता का कहना है कि पिछले चार वर्षों से वह बिल्डर की प्रताडऩा झेल रही है। यहां तक कि उसकी संपत्ति और आर्थिक रूप से भी उसे नुकसान पहुंचाया गया है और जब उसने विजयनगर थाने पर शिकायती आवेदन दिया तो वहां पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई और फिर जाकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पहुंची है। इसके बाद पीडि़ता को थाने भेजकर कार्रवाई की गई। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment