(इंदौर) यह दुर्भाग्य है कि झाँसी में अपने ही परिवार का किला देखने लेना पड़ता है टिकट

  • 09-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,09 अक्टूबर (आरएनएस)। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि अपने परिवार का किला देखने के लिए हमें टिकट खरीदना पड़ता है। सरकार द्वारा तीन पीढिय़ों तक तो पेंशन दी जाती थी, लेकिन वह पांचवीं पीढ़ी के वंशज हमारे पिताजी अरुणराव के समय से मिलना बंद हो गई है। यह बात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के छठवीं पीढ़ी के वंशज योगेश पिता अरुण राव ने कही। इंदौर में पहली बार दो दिवसीय शहीद मेले में देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले कई शहीद परिवारों के सदस्य पहुंचे हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment