(इंदौर) राजश्री-कमला पसंद के कंटेनर पर 45 लाख पेनल्टी
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,14 अक्टूबर (आरएनएस)। देवास पुलिस की इन्फार्मेशन पर सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट ने राजश्री और कमलापसंद जैसे पान मसालों से भरी जो गाड़ी पकड़ी थी उस पर 45 लाख रुपए की टैक्स लाइबिलटी आरापित की गई है। इसका निर्णय गत दिवस हुआ। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में पैसा जमा हो जाएगा। औद्योगिक थाना (देवास) ने रुटीन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर पकड़कर सीजीएसटी को दिया था। कंटेनर में ईवेबिल था जो कि 27 सितम्बर को ही खत्म हो चुका था। सीजीएसटी की टीम देवास से गाड़ी तो ले आई थी लेकिन हाल ही में पान मसाला कारोबारियों को छेडऩे के चक्कर में डिपार्टमेंट में लगी ट्रांसफर की झड़ी और भोपाल में आए नए चीफ कमिश्नर के डर सके कोई कंटेनर खोलने की हिम्मत नहीं कर रहा था। पहले तय हुआ कि कार्रवाई उस प्रावधान के तहत हो जिससे डिपार्टमेंट को 200 प्रतिशत टैक्स मिले। चूंकि ऐसे ही एक विचाराधीन मामले के कारण एसजीएसटी द्वारा पकड़े गए कंटेनर खुल हीह नहीं पाए हैं, इसीलिए तय हुआ कि पेनल्टी व टैक्स जमा कराएं। इसी के तहत कंटेनर खेाला गया। माल की गणना के बाद तय हुआ कि इससे 45 लाख रुपए के आसपास की टैक्स रकम जमा कराई जाए। पान मसाला इंदौर की ही एक पार्टी का है जो कि कमला पसंद और राजश्री का होलसेल काम करती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...