(इंदौर) वकीलों से अधिक रकम वसूलने के मामले की सुनवाई एससी में हो

  • 11-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। वकीलों से नामांकन के नाम पर 20,350 रुपए लेने के खिलाफ हाईकोर्ट इंदौर में चल रही जनहित याचिका की सुनवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। ऑल इंडिया बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में करने की गुहार की है। एडवोकेट निमेष पाठक ने मप्र हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दायर कर कहा है कि मप्र स्टेट बार काउंसिल द्वारा वर्तमान में नामांकन के नाम पर नए वकीलों से 20,350 रुपए लिए जा रहे हैं। एडवोकेट एक्ट के प्रावधानों के अनुसार मप्र स्टेट बार काउंसिल नामांकन शुल्क के रूप में सिर्फ 750 रुपए ले सकता है, लेकिन इससे कई गुना ज्यादा रकम ली जा रही है। कोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए पिदले दिनों स्टेट बार काउंसिल व बार काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। ऑल इंडिया बार काउंसिल इसी के खिलाफ हाई कोर्ट गया है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment