(इंदौर) विजयवर्गीय के विजन ने पकड़ी इंदौर ने रफ्तार : राजनाथ सिंह

  • 30-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,30 अक्टूबर (आरएनएस)। कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय तक विधायक रहे, महापज्ञैर रहे। उनके नेतृत्व में इंदौर ने विकास की रफ्तार पकड़ी थी, यह आज तक कायम है। कोई माई का लाल उनकी नीयत या ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता। विजयवर्गीय दूरदर्शी नेता हैं, जिनका विजन इंदौर को देश के विकसित शहरों की सूची में खड़ा कर देगा। रविवार को इंदौर-एक में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान महावीरबाग में हुई सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही। सभा में सिंह तय समस से थोड़ा देर से पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि इंदौर के लोग पोहा-जलेबी बड़े चाव से खाते हें, जो पोहा-जलेबी खाता है वह इनडोर, जो नहीं खाता वह आउटडोर। प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है। इस प्रदेश के दिल की धड़कन अगर कोई है तो वह है इंदौर, जहां विजयवर्गीय जैसा दूरदृष्टा नेता है। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था। हमारी सरकार ने प्रदेश को आज देश का विकसित राज्य बना दिया7 हमारी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment