(इंदौर) शहर में एकाएक ऑटो की संख्या हुई कम,कारण सड़कों पर चेकिंग शुरू

  • 01-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। बीते दिनों हुई घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन ऑटो चालकों के लिए सड़कों पर उतरा है एवं परमिट फिटनेस लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है साथ ही जुर्माना और अन्य कार्रवाई की बातें भी सामने आई है,,चेकिंग की खबर मिलते ही सड़कों पर ऑटो की संख्या पहलेकी अपेक्षा कम हो चुकी है क्योंकिशासन के तय पैमाने पर ये पूरी तरह फिट नहीं बैठते,,कार्रवाई के डर से फिलहाल दो-चार दिन संख्या कम ही रहेगी,,पूर्व में भी एक मैजिक चालक ने स्कूली बच्ची को सुबह से शाम तक घूमता रहा,,थाना आदि की कार्रवाई हुई,,जिसके चलते मैजिकों पर कार्रवाई शुरू की,,ई रिक्शा वालों ने पूर्व में उत्पाद गुंडागर्दी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी,,एक बस चालक ने सरेआम चौराहे पर महिला को रौंद दिया तो बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी,, स्कूल बस,,स्कूल से अटैच वेन, मैजिक,ऑटो में कोई हरकत या आगजनी की घटना होती है तो उनके पीछे लग जाते हैं,,अब ऑटो चालक ने घटना को अंजाम दिया तो ऑटो वालों के पीछे लग गए,,परंतु हम सारे नियम समय पर फॉलो नहीं करवाते घटना घटित होने के बाद सड़कों पर उतरते हैं,,जिसमें ट्रैफिक और अन्य विभाग के साथ ही आरटीओ विभाग भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कार्यवाही हेतु महीनो रोड पर नजर नहीं आते,, नतीजा मासूम और निर्दोष लोग शिकार बनते हैं,,




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment