(इंदौर) सजा गया है रण हुकार भरने निकल रहे हैं रणबांकुरे

  • 02-Nov-23 12:00 AM

इंदौर,02 नवम्बर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां रफ्ता-रफ्ता परवार पर हैं। नामांकन दाखिल करने का दौर समाप्त हो चुका है। अब नामांकन पत्रों की छंटनी के साथ पार्टियों में बगावत को थामने, रूठों को मनाने और जीत का समीकरण बिठाने का सिलसिला शुरु है। नेता चुनाव प्रचार में संलिप्त हो चुके हैं। कह सकते हैं कि रण सज चुका है, रणबांकुरे हुंकार भरने निकल रहे हैंत्र। ऐसे में यह जानना दिलचस्ढप होगा कि आम जनता की सुविधा-सुरक्षा की बात करने वाले हमारे नेता आखिर कितने सुरक्षा घेरे में चल रहे हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment