(इंदौर) सांवेर में मुख्यमंत्री शिवराज का संकल्प-प्रत्येक परिवार, एक रोजगार
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,01 नवम्बर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश से बेरोजगारी खत्म करना है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का अच्छा प्रतिसाद मिला। आज से पाँच साल में प्रत्येक परिवार, एक रोजगार का संकल्प लेता हूँ। फिर सरकारी नौकरी में काम मिले, या ना निजी कंपनी में। स्वरोजगार योजना का लाभ मिले या किसी अन्य योजना का। एक भी घर रोजगार से नहीं छूटेगा। यह बात गत दिवस सांवेर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के लिए सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा खून-पसीने की कमाई से बना किसी भी गरीब का घर अवैध या कब्जे का नाम बताकर नहीं तोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई है, जिसके फार्म ग्रामीण क्षेत्र में भरे जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में भी गरीबों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना लेकर आएंगे जो किसी कारण से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए। लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा-पैसा बढ़ता रहेगा, तीन हजार तक जाएगा। रोजगार का प्रशिक्षण देकर बहनों की इनकम दस हजार रुपए प्रति माह तक करेंगे ताकि वे भी लखपति बन सकें। बहने मांगने या आंसू बहाने के लिए नहीं हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...