(इंदौर) सिलावट का सांवेर में विरोध : टिकट नहीं तो भाजपा को वोट नहीं के नारे लगे
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता अभियान के तहत सांवेर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट को चौधरी समाज के विरोध का सामना करना पड़ा। समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर राजेंद्र चौधरी को टिकट देने कीि मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। उनकी मांग थी कि राजेंद्र चौधरी को टिकट नहीं तो भाजपा को वोट नहीं। ऐसे में मंत्री एवं सांवेर विधानसभा से विधायक तुलसी राम सिलावट को वहां से उल्टे पैर लौटना पड़ा। जब सांवेर विधानसभा में स्वच्छता अभियान के तहत तुलसी सिलावट सुबह पहुंचे तो चौधरीसमाज पहले से ही राजेंद्र चौधरी को टिकट देने की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में था। सिलावट जब पहुंचे तो नारेबाजी शुरु हो गई कुछ देर समझने का प्रयास किया गया लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद मंत्री सिलावट को वहां से लौटना पड़ा। तुलसी सिलावट हीवहां से विधायक के रूप में वर्तमान में काबिज हैं और चौधरी समाज वहां से एक अन्यव्यक्ति को टिकट की मांग कर रहा है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...