(इंदौर) सोना बेचने के नाम पर व्यापारी को लगा गए 40 लाख का चूना

  • 05-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,05 अक्टूबर (आरएनएस)। लसूडिय़ा थाना पुलिस ने चालीस लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। तीन आरोपियों ने फरियादी को असली जेवर दिखाकर नकली जेवर थमा कर ठगी की। लसूडिय़ा पुलिस ने आरोप विनोद प्रजापति, रामलाल प्रजापति और विनोद प्रजापति की मां के खिलाफ के धारा 420 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी जितेश जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल निवासी 13 पैराडाइज होम निपानिया ने बताया कि घटना 23 सितम्बर की सुबह मेट्रो टॉवर के सामने की है। आरोपियों ने उन्हें कोटक महिन्द्रा बैंक के बाहर बुलाया। मैं जबवहां गया तो आरोपियों ने मुझे सोने का लॉकेट दिया औरक हा कि इसको चेक कर लो। उस दौरान आरोपियों के साथ में उसका मामा भी था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment