(इंदौर) 107 करोड़ के बिल घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार
- 01-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर,01 मई(आरएनएस)। नगर निगम में हुए 107 करोड़ के बिल घोटाले में पुलिस ने गत दिवस एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले छह आरेापियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि गत दिवस राजकुमार साल्वी को गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने राजकुमार साल्वी का नाम लिया। इस पर पुलिस ने साल्वी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा था जिनमें सब इंजीनियर उदय भदौरिया, चेतन भदौरिया, राहुल बढ़ेरा और उसकी पत्नी रेणु वढ़ेरा पुलिस ने पकड़ा था। इस तरह से अभी तक इस घोटाले में सात लोगों को पकड़ा जा चुका है। जबकि दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिनमें मुख्य आरोपी इंजीनियर अभय राठौर का नाम शामिल है। पकड़े गए आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...