(इंदौर) 73.63 करोड़ में बनेगा 60 मीटर चौड़ा एमआर-11

  • 08-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,08 अक्टूबर (आरएनएस)। एमआर-दस और कनाडिय़ा रोड पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण जल्द ही एमआर-11 पर काम शुरु करेगा। पहले चरण में देवास नाका से बायपास के बीच का हिस्सा बनाया जाएगा। यह सड़क 60 मीटर चौउ़ी होगी, जिसकी लागत 73.63 करोड़ आंकी गई है। सबसे खास बात यह है कि इस सड़क को बनाने के लिए प्राधिकरण ने अप्रैल 2024 तक की समय सीमा तय की है। चौधरी का ढाबा (देवास नाका) से लेकर ओमेक्स सिटी (बायपास) के बीच एमआर-11 की लम्बाई 3.475 किमी है। इसमें एबी रोड से लेकर लसूडिय़ा नाले के बीच तकरीबन 850 हिस्से में ही सड़क के एक और निर्माण है जिन्हें सड़क निर्माण में बाधक बताया जा रहा है। इसके अलावा बायपास तक सड़क क्लीयर है। यहां काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जहां निर्माण है वह भी सरकारी कांकड़ की जमीन है, जिन्हें प्राधिकरण विस्थापित कर देगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment