(इंदौर) 80 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया सरपंच

  • 05-Oct-23 12:00 AM

इंदौर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने गत दिवस जवाहर टेकरी के पास स्थित ग्राम पंचायत सिंहासा के सरपंच 46 वर्षीय नारायण चौहान पिता रामा जी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पकड़े जाने के बाद सरपंच फूट-फूट कर रोया और बोला-मेरी तो इज्जत चली गई, अब मैं लोगों के सामने क्या मुंह दिखाऊंगा। आरोपी सरपंच ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में मछली पालक से मछली पालन के लिए एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सव्यसाची सराफ के मुताबिक आरोपी सरपंच नारायण को फरियादी पूरन राठौर पिता पोपसिंह निवासी बंजारा मोहल्ला जवाहर टेकरी की शिकायत पर पकड़ा गया। आरोपी ने सुबह नौ बजे फरियादी को रुपए लेकर बुलाया था, किंतु देर हो जाने से सरपंच ने फरियादी को रुपए लेकर बुलाया था, किंतु देर हो जाने से सरपंच ने फरियादी को सुबह दस व 10:30 के बजे के बीच ग्राम पंचायत भवन बुलाया। इसी दौरान सरपंच का फरियादी के पास फोन आया कि वह पंचायत भवन के सामने कियोस्क (मप्र शासन का ऑनलाइन पोर्टल) के संचालक को पैसे दे दे। सरपंच ने कियोस्क संचालक को भी फोन कर कह दिया कि कोई आकर पैसे देगा वह रख लेना। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment