(इंदौर)150 कॉलोनी में रेरा अनुमति मिलते ही जरूरतमंदों को और मिलेंगे भूखंड
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 23 दिसंबर (आरएनएस)। प्रशासन का आवास मेला सुपरहिट साबितज् 5 गुना से ज्यादा हो गए रजिस्ट्रेशन तो 1100 भूखंड हाथोहाथ खरीद भी लिए कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर लालबाग में लगाया गया दो दिवसीय आवास मेला सुपर हिट साबित हुआ और 26 हजार से अधिक जरूरतमंदों ने फ्लेट और प्लॉट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन तो कराया ही, वहीं 1100 भूखंड हाथों हाथ राशि जमा कर खरीद भी लिए। लगभग 5 हजार भूखंड इस मेले में उपलब्ध कराए गए हैं। अब जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उसके आधार पर आवंटन की प्रक्रिया कराई जाएगी, वहीं प्रशासन का कहना है कि अभी 150 कॉलोनियों को रेरा अनुमति मिलना है, लिहाजा उनमें भी हजारों की संख्या में भूखंड निकलेंगे, जो ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लोगों को आवंटित किए जाएंगे।आवास मेले में जहां पहले ही दिन सुबह से भीड़ लगना शुरू हुई, तो शाम तक यह सिलसिला जारी रहा और कल रविवार को तो बड़ी संख्या में फ्लैट और भूखंड खरीदने लोग पहुंचे। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक आवासहीनों की समस्या हल करने और वैध कॉलोनियों में फ्लेट-भूखंड उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया और खरीददारों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने आशियाने का सपना साकार कर सकेंगे। दरअसल, पंचायत क्षेत्र में विकास अनुमति देते वक्त प्रशासन ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के भूखंड और फ्लेटों का प्रावधान करता है। अभी 120 कॉलोनियों को रेरा अनुमति मिली, उन्हीं में 5 हजार से अधिक भूखंड और फ्लैट विक्रय के लिए मेले में उपलब्ध कराए और संबंधित कॉलोनियों के स्टॉल भी लगवाए, ताकि खरीददार अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक चयन कर सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...