(इंदौर/भोपाल) असंतुष्टों ने प्रभारी सुरजेवाला को घेरा

  • 27-Oct-23 12:00 AM

इंदौर/भोपाल,27 अक्टूबर (आरएनएस)। गत दिवस दोनों दलों का असंतुष्ट पूरे फार्म में रहे। राजधानी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को घेरने से लेकर कई अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करते हुए भाजपा-कांग्रेस के बागियों ने खुद के पर्चे भी दाखिल किए। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस काया्रलय के अंदर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की गाड़ी घेर ली। सुरजेवाला यहां प्रेस कान्फ्रेंस के बाद लौट रहे थे, तभी छतरपुर के बिजावर से आए कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर नारेबाजी शुरु कर दी। सुरजेवाला करीब आधा घंटे तक कार्यकर्ताआं के बीच फंसे रहे। बाद में उन्हें गाड़ी बदलकर जाना पड़ा। बिजावर से पार्टी ने रेत कारेाबारी चरण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। टिकट के दावेदार भुवन विक्रम सिंह के समर्थक यादव की टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्हीं ने सुरजेवाला को घेरकर रखा। इससे पहले सुरजेवाला ने प्रदेश कार्यादय में प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान से पांच सवाल पूछे। बिजली बिल का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज यानी धोखाराज। सुरजेवाला ने पांच पाइंट्स में सरकार पर धोखेबाजी के आरोप लगाए उन्होंने कहा, अगस्त में शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में घोषणा करते हुए कहा था कि जिनके एक किलोवॉट तक के बिजली कनेकशन हैं, उनके बिजली बिल छोड़ता हूँ। समीक्षा करने के बाद बढ़े हुए बिजली बिल मैं भरूंगा। यानी शिवाज सरकार भरेगी। सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश के एक करोड़ लोगों से बेईमानी और धोखेबाजी की कहानी यहीं से शुरु हो ई इसके चार पहलू हैं...। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment