(इंदौर/रायपुर) इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खामी के चलते उड़ान रद्द

  • 08-Jul-25 06:15 AM


इंदौर/रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। आज सुबह इंदौर से रायपुर के लिए रवाना हुई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में वापस इंदौर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद विमान में तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिलने लगे, जिससे पायलट को इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना देनी पड़ी।
विमान ने सुबह 6:30 बजे उड़ान भरी थी और 7:15 बजे देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की गई। लैंडिंग के दौरान यात्रियों में घबराहट का माहौल रहा, हालांकि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है और सभी यात्रियों को पूरा किराया वापस कर दिया गया है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयरलाइंस कंपनियां तकनीकी मामलों को लेकर और अधिक सतर्क हो गई हैं। यह घटना एक बार फिर विमान सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर करती है।
बंछोर
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment