(इचाक)कोहरे से लिपटा रहा प्रखंड
- 10-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-चौक चौराहे पर लोगों ने लिया आज का सहाराइचाक 10 दिसंबर (आरएनएस)। इचाक मौसम ने ऐसी करवट बदली की ठंड में हुए अचानक इजाफे से सोमवार को लोगों की मुश्किलें बढ़ती साफ नजर आए पूरा दिन प्रखंड क्षेत्र में कोहरे की मोटी चादर लिपटा रहा अचानक बड़ी ठंड से जहां लोगों को कब का पानी के लिए मजबूर कर दिया वहीं कई लोग घरों से बाहर जाना भी मुनासिब नहीं समझे गाना कोहरा होने के कारण मुख्य सड़कों पर दिखाई इतनी कम थी कि महज 20 से 30 मीटर की दूरी तक देख पाना लोगों एवं वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो गया था सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तो कोहरे के कारण हालात और भी बुरे थे पूरा दिन क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा गाड़ी चालकों ने लाइट के सहारे धीमी गति में गाड़ी आगे की ओर बढ़ते नजर आए लोगों ने इस ठंड से निजात पाने के लिए अपने अड्डे पर आज का सहारा लिया इसके अलावा चौक चौराहे और बाजारों में भी आम दिनों के मुकाबले लोगों और ग्रहों की संख्या कम रही ठंड अधिक होने के कारण दुकानदार अपने निर्धारित समय से पहले दुखन बंद करके घर की ओर चले गए
Related Articles
Comments
- No Comments...